१. तीनों स्त्रियों ने अपने-अपने बेटे की कौन-सी विशेषताएँ बताई ?
उत्तर -
एक बोली, "बहन ! मेरा सपूत बड़ा विद्वान है। जब से शहर से पढ़कर आया है, चारों ओर उसकी धूम मची है। बड़े-बड़े ग्रंथ पढ़ लेता है। आकाश के तारों को देखकर उनके नाम बता देता है। देश-विदेश की सभी बातों का उसे पता है ।
" दूसरी ने जोश में झट से आगे बढ़कर कहा, "अरी सखी! मेरे लाल जैसा बली तो दस-पाँच गाँवों में देखने को भी नहीं मिलेगा। पाँच सौ दंड-बैठक वह रोज सुबह लगाता है । अखाड़े में जब ताल ठोंककर उतर पड़ता है तो बड़े- बड़े पहलवान तक उसका मुकाबला करने से घबराते हैं। वह मेरा सपूत है ।"
और "तीसरी गर्व से बोली, “बहनो ! सपूत या कपूत जैसे शब्द तो मैं नहीं समझती पर मेरा लाल मेरे लिए बहुत अच्छा है । वह सीधे-सादे स्वभाव का साधारण किसान है । दिन भर खेत में जुता रहता है । शाम को घर का काम करता है ।